shiv ji ke bhajan lyrics | शंकर जी के भजन

 

शंकर जी के भजन आत्मा के ऊंचे विकास को प्रोत्साहित करने वाले धार्मिक संगीत हैं। यह भजन भक्तों के बीच एक आदर्श स्थान रखते हैं और शिव की महिमा, कृपा और प्रेम को व्यक्त करने का माध्यम हैं। इस लेख में, हम शंकर जी के भजन आपके समक्ष प्रस्तुत करेंगे।

कोई कहे कैलाशो के तुम हो वासी सन्यासी लिरिक्स

कोई कहे कैलाशो के तुम हो वासी,
कोई कहे तुम रहते हो काशी।।
हिमाचल की बेटी गौरा तेरी साखी,
रहते हो कहाँ सन्यासी,
कोई कहे कैलाशो के तुम हो वासी,
कोई कहे तुम रहते हो काशी॥ॐ॥

चन्दन चढ़े तोहे धतूरा चढ़े तोहे,
चढ़े बेलपत्र दूध की धारा,
ओ देवा,
एक हाथ शूल तेरे एक हाथ डमरू तेरे,
जटाओं से बहे गंगा धारा,
हो देवा,
कोई कहे कैलाशो के तुम हो वासी,
कोई कहे तुम रहते हो काशी॥ॐ॥

खुद तूने विष पिया औरों को अमृत बाँट के,
नील कंठ तब से तू कहलाया,
ओ भोले,
धरती अम्बर पाताल सब है तेरे महाकाल,
रघुवंशी करे तेरी पूजा,
हो देवा,
कोई कहे कैलाशो के तुम हो वासी,
कोई कहे तुम रहते हो काशी॥ॐ॥

करले तू शिव की भक्ति तेरे कौन काम आयेंगा लिरिक्स

करले तू शिव की भक्ति
तेरे कौन काम आयेंगा
ना दुनिया साथ जाएगी
ना फोन काम आयेगा॥ॐ॥

तेरा पूरा शरीर रो रो के मर जायेगा
तू दिल की बात किसी से ना कह पायेगा
धन दौलत महा शौहरत से चाहकर भी तू
खुद अपने आप को महसूस ना कर पायेगा
ना एफ डी काम आएगी ना लोन काम आयेगा
ना दुनिया साथ जाएगी ना फोन काम आयेगा॥ॐ॥

यही सच्चाई है जीवन के आखरी पल की
तुझे याद आएगी घडिया तेरे बीते कल की
चाह कर साथ ना दे पायेगा तेरा कोई
शिव की भक्ति ही काम आएगी बीते पल की
भक्ति के मीठे पल का तुझे मौन याद आयेगा
ना दुनिया साथ जाएगी ना फोन काम आयेगा॥ॐ॥

अभी भी वक्त है शिव को बसा ले तू मन में
कोई भी कुछ ना पा सका है इस जीवन में
महा ज्ञानी महादानी तू है भोले शंकर
मांग करभिक में भक्ति को भर लू दामन में
जो तू साथ देगा ओ कौन दे पायेगा
ना दुनिया साथ जाएगी ना फोन काम आयेगा॥ॐ॥

मुझको नंदी बना ले अपना संगी बना ले लिरिक्स

मुझको नंदी बना ले,
अपना संगी बना ले,
अपना बंधी बना ले मेरे भोले,॥ॐ॥

तेरी दरश का प्यासा भोले मन से हूं मैं मैला,
कल कल थल थल बहता जाऊ साथ मिले जो तेरा,
मुझको गंगा बना ले अपनी जटा में बसा ले,
मन के पाप तू मिटा दे मेरे भोले..॥ॐ॥

मुझको नंदी बना ले,
अपना संगी बना ले,
अपना बंधी बना ले मेरे भोले..॥ॐ॥

तेरी धुन में घूम रहा मैं दुनिया से अंजाना,
तेरा नाम बस अपना लागे बाकी सब बेगाना,
मुझको डमरू बना ले भोले बांध बांध बजा दे,
सारी दुनिया नचा दे मेरे भोले.॥ॐ॥

मुझको नंदी बना ले,
अपना संगी बना ले,
अपना बंधी बना ले मेरे भोले..॥ॐ॥

हाथ पकड़ा ले भोले मेरा भवसागर तर जौ,
तेरी भक्ति करते करते मुक्ति मैं पा जौ,
मुझको भस्म बना ले भोले अनग से लगा ले,
मन अघोरी बना दे मेरे भोले..॥ॐ॥

मुझको नंदी बना ले,
अपना संगी बना ले,
अपना बंधी बना ले मेरे भोले..॥ॐ॥

Krishna Bhagwan ke Bhakti Bhajan Song
Song :- Mujhko Nandi Banale Apna Sangi Bana Le
Singer:- Shekhar Jaiswal
Lyrics:-Lucky Hundal

भोले बाबा मैं तो बन गया हूँ तेरा ही दीवाना लिरिक्स

भोलेनाथ तेरा साथ,
भोलेनाथ तेरा साथ,

चले हाथ में त्रिशूल धर के,
कांधे डमरू लटके,
भोले को मनाने घर से
अरमानो को धर के,
हो भोले बाबा
तूने भेष ये कैसा है बनाया,
भोले बाबा मैं तो
बन गया हूँ तेरा ही दीवाना,
भोलेनाथ तेरा साथ,
भोलेनाथ तेरा साथ,॥ॐ॥

अजी दुनिया की क्या बात
जिसने दिया कभी ना साथ,
एक तू ही तो है भोले जिसने
छोड़ा कभी ना हाथ,
हो भोले बाबा तेरे नाम का
दीवाना जग सारा,
हो भोले बाबा मैं तो बन गया हूँ
तेरा ही दीवाना,
भोलेनाथ तेरा साथ,
भोलेनाथ तेरा साथ,॥ॐ॥

अजी डरने की क्या बात
जब भोले तेरा साथ,
जब तूने पकड़ा हाथ तो
डरने की क्या बात,
हो भोले बाबा तुझे पा लिया तो
पाया जग सारा,
हो भोले बाबा में तो
बन गया हूँ तेरा ही दीवाना,
हो भोले बाबा तूने भेष ये
कैसा है बनाया,
हो भोले बाबा तेरे नाम का
दीवाना जग सारा,
हो भोले बाबा तुझे पा लिया तो
पाया जग सारा,
भोलेनाथ तेरा साथ,
भोलेनाथ तेरा साथ,॥ॐ॥
shiv ji ke Bhakti Bhajan Song
Song :- Bhole Baba Me to Ban Gaya Hun tera hi Deewana
Singer:- Jeetu Sharma
Lyrics :- Jeetu Sharma

गौरा जी को लेने आए मेरे भोलेनाथ जी लिरिक्स

सजे है अंबर सजी है धरती
सजी पुरी आकाश जी
गौरा जी को लेने आए मेरे भोलेनाथ जी॥ॐ॥

घुंघट में चंदा सी लगे मेरी मैया पार्वती
मन मोहक सा रूप है लगे मेरे भोलेनाथ की
मिलन की मंगल घड़ी है आई शक्ति शिव के साथ जी
गौरा जी को लेने आये मेरे भोलेनाथ जी॥ॐ॥

सजे है काशी सजी उज्जैनी
सजी पुरी कैलाश जी
गौरा जी को लेने ऐ मेरे भोलेनाथ जी॥ॐ॥

थामा हाथ मा गौरा का मेरे भोलेनाथ ने
बचन दिया है साथ रहेंगे हर मुश्किल हालत में
मिलन की मंगल घड़ी है आई शक्ति शिव के साथ जी
गौरा जी को लेने ऐ मेरे भोलेनाथ जी॥ॐ॥

सजी हिमाचल सजी हिमालय
सजी पुरी बरात जी
गौरा जी को लेने ऐ मेरे भोलेनाथ जी॥ॐ॥

सात फिरो से आज बनेगी पार्वती भोलेनाथ की
पुष्प की वर्षा देव करे है नमन करे हर बार जी
मिलन की मंगल घड़ी है आई शक्ति शिव के साथ जी
गौरा जी को लेने ऐ मेरे भोलेनाथ जी॥ॐ॥

सजे है अंबर साजी है धरती
सजी पुरी आकाश जी
गौरा जी को लेने आए॥ॐ॥

Shiv ji ke Bhakti Bhajan Song
Song :- Gaura Ji Ko Lene Aye Mere Bholenath Ji
Singer:- Ankita Dash ,Jeetu Sharma
Lyrics :-Jeetu Sharma

है जिंदगी कितनी खूबसूरत जिन्हें अभी ये पता नही हैं लिरिक्स

है जिंदगी कितनी खूबसूरत
जिन्हें अभी ये पता नही हैं
कोई बहुत प्यार करने वाला
जिन्हें अभी मिला नही हैं ॥ॐ॥

चले जो आंधी वो तिनका तिनका
बिखर जाए आसिया गम नही हैं
चले जो आंधी वो तिनका तिनका
बिखर आसिया गम नही हैं
जो तोड़ दे मेरे हौसलो को
अभी तूफा उठा नहीं हैं
है जिंदगी कितनी खूबसूरत
जिन्हें अभी ये पता नही हैं….॥ॐ॥

हमे तो मतलब है सिर्फ तुमसे
हमारे दिल मे तू ही तू है
हमे तो मतलब है सिर्फ तुमसे
हमारे दिल मे तू ही तू है
तुमसे मोहब्बत तुमसे शिकायत
और किसी से गिला नही हैं
है जिंदगी कितनी खूबसूरत
जिन्हें अभी ये पता नही हैं….॥ॐ॥

मेरी निगाओ से दूर मत जा
सुकुनै दिल बंदिल में समाजा
मेरी निगाओ से दूर मत जा
सुकुनै दिल बंदिल में समाजा
हे कह रही हैं हर एक धङकन
तेरा बिना कुछ मजा नही हैं ।।
है जिंदगी कितनी खूबसूरत
जिन्हें अभी ये पता नही हैं…. ॥ॐ॥

है जिंदगी कितनी खूबसूरत
जिन्हें अभी ये पता नही हैं
कोई बहुत प्यार करने वाला
जिन्हें अभी मिला नही हैं ॥ॐ॥

mahakal ke Bhakti Bhajan Song
Song :- Hai Jindagi Kitani Khubsurat Jinhe Abhi Ye Pata Nahi Hai
Singer:- Mishra Bandhu

सारी समस्या का हल एक लोटा जल लिरिक्स

कैसे कह दू मेरी हर एक दुआ
बे असर हो गयी
और जब जब भी मैं रोया बाबा
तुझ को खबर हो गयी॥ॐ॥

देख कर प्यार तेरा मेरा
देख कर प्यार तेरा मेरा
इस दुनिया से किनारा हो गया
और पता चला ही नहीं
कब तुझसे प्यार हो गया॥ॐ॥

मेरे भोले बाबा से मुझे प्यार हो गया
मेरे भोले बाबा से मुझे प्यार हो गया॥ॐ॥

मुझे प्यार हो गया मेरा दिल खो गया
मेरे भोले बाबा से मुझे प्यार हो गया॥ॐ॥

भक्ति करके तेरी बाबा आया मुझमे बल
जैसे तूने ढला बाबा मैं भी गया ढल
सारी समस्या का हल बाबा एक लोटा जल
मेरे शिव को चड़ाउ कोई एक लोटा जल
इनको जल चढाने से चमत्कार हो गया
मेरे भोले बाबा से मुझे प्यार हो गया

मुझे प्यार होगया मेरा दिल खो गया
मेरे भोले बाबा से मुझे प्यार हो गया॥ॐ॥

सारे दुखो का उपाए बोलो ॐ नमः शिवाय
जो बोले ॐ नमः शिवये उसके दुःख मिट जाए
सारे दुखो का उपाए बोलो ॐ नमः शिवाय॥ॐ॥

किसी का दिल न दुखाओ
ना किसी को तुम रुलाओ
ना लो किसी की हाय
सारे दुखो का उपाए बोलो ॐ नमः शिवाय॥ॐ॥

पागल पागल कहती मुझे दुनिया ये सारी
मुझे तेरे नाम की हो गयी बिमारी
लोग मुझे रात दिन मारते ये ताना है
ये देखो ये देखो
ये देखो भोले का दीवाना चला आया है॥ॐ॥

कोई पागल है धन दौलत का कोई पैसे दारी का
सच्चा पागल वो ही है जो पागल भोले भंडारे का
पागल भोले भंडारे का पागल भोले भंडारे का॥ॐ॥

जब तक नहीं पहुचेगो महाकाल नगरी उज्जैन
सुकून नहीं मिलता कोई दवा या दुआओ में
जो सुकून मिलता है उज्जैन की खुली हवाओ में
मेरी आई बला को टाल मेरे बाबा महाकाल
कृपा तेरी ऐसी करेगा ना कमाल मेरे बाबा महाकाल
मेरे बाबा महाकाल मेरे बाबा महाकाल॥ॐ॥

प्रभु के सिवा कहीं दिल ना लगाना लिरिक्स

प्रभु के सिवा कहीं
दिल ना लगाना,
नहीं तो पड़ेगा तुझे,
नहीं तो पड़ेगा तुझे,
आंसू बहाना,
प्रभू के सिवा,
कहीं दिल ना लगाना॥ॐ॥

जो प्रभु का गुणगान किया है,
सच्चा जीवन वो ही जिया है,
सुमिरन के बल से तुझे,
सुमिरन के बल से तुझे,
मुक्ति है पाना,
प्रभू के सिवा,
कहीं दिल ना लगाना॥ॐ॥

बालापन गया आज जवां है,
बीत गया अब समय कहाँ है,
सोच समझ के,
सोच समझ के,
वक्त गंवाना,
प्रभू के सिवा,
कहीं दिल ना लगाना॥ॐ॥

आया जहाँ से वही फिर है जाना,
वहां साथ जाए ना पैसा खजाना,
पूछेगा तो क्या,
पूछेगा तो क्या,
करोगे बहाना,
प्रभू के सिवा,
कहीं दिल ना लगाना॥ॐ॥

प्रभु के सिवा,
कहीं दिल ना लगाना,
नहीं तो पड़ेगा तुझे,
नहीं तो पड़ेगा तुझे,
आंसू बहाना,
प्रभू के सिवा,
कहीं दिल ना लगाना।।
स्वर धीरज कांत ॥ॐ॥

bholenath ke Bhakti Bhajan Song
Song :- Heri Sakhi Mangal Gao Ri
Singer:- Kailash Kher

हेरी सखी मंगल गावो री लिरिक्स

हेरी सखी मंगल गावो री,
धरती अम्बर सजाओ री,
उतरेगी आज मेरे पिया की सवारी,
हेरी कोई काजल लाओ री,
मोहे काला टीका लगाओ री,
उनकी छब से दिखूं में तो प्यारी॥ॐ॥

लक्ष्मी जी वारो , नजर उतारो,
आज मेरे पिया घर आवेंगे
चोख पुरावो, माटी रंगावो,
आज मेरे पिया घर आवेंगे॥ॐ॥

रंगो से रंग मिले, नए-नए ढंग खिले,
खुशी आज द्वारे मेरे डाले है डेरा,
पीहू पीहू पपीहा रटे,
कुहू कुहू कोयल जपे,
आँगन-आँगन है परियो ने घेरा,
अनहद नाद. बजाओ रे सब-मिल,
आज मेरे पिया घर ॥ॐ॥

खबर सुनाऊ जो,
खुशी ये बताऊँ जो,
आज मेरे पिया घर आवेंगे ॥ॐ॥

bholenath ke Bhakti Bhajan Song
Song :- Heri Sakhi Mangal Gao Ri
Singer:- Kailash Kher

ओ अखियां खोल रे शिव भोले मैं हूँ तेरी गौरा लिरिक्स

ओ शिव ध्यानी औघड़ दानी
ध्यान को छोड़ के मुझ पे
कभी तो तू ध्यान दे
बरसो से बैठी चरणों में तेरे
संग बैठने का मुझको जग में तू मान दे॥ॐ॥

जब जब कष्ट है आया तीनो लोक में
तूने हरा उसे ओ नाथ रे
मेरे भी कष्ट को हरले तू भोले
मुझको देदे सौगात रे॥ॐ॥

तेरे बिन दिन कितने बीते
अब ना लागे जी मोरा
ओ अखियां खोल रे शिव भोले
मैं हूँ तेरी गौरा
ओ अखियां खोल रे शिव भोले
मैं हूँ तेरी गौरा॥ॐ॥

और गौरा मैया कहती है शिव से
की मैं शक्ति हूँ मैं ही तेरी सती हूँ
जरा मुझको तो जान
एक बार आखे खोल भोले
और अपनी गौरा को पहचान

सखियाँ छेड़े मुझको के शिव है अघोरी
पर वो क्या जाने रे की शिव ने थामी मेरी डोरी
दुख तू हरले गले तो लगाले
कबसे हूं रूठी है मुझको मनाले॥ॐ॥

जब तू अविनाशी तू क्यों है संन्यासी
तू करता किसका ध्यान रे
मैं तेरे प्रेम की प्यासी
तू कैलाश का वासी
भोले तू गौरा की जान रे॥ॐ॥

तेरे बिन दिन कितने बीते
अब ना लागे जी मोरा
ओ अखियां खोल रे शिव भोले
मैं हूँ तेरी गौरा॥ॐ॥
ओ अखियां खोल रे शिव भोले
मैं हूँ तेरी गौरा

हे… आ….॥ॐ॥

या तो मुझको इंकार कर दो
या फिर मुझको स्वीकार कर लो

तेरे प्यार में हो होई खोई
कितना हो मै रोयी
भोले तुझको ना खबर
बस अब ना सता मुझे और ना रुला
अब और ना सबर॥ॐ॥

प्राण मैं दे दूंगी अब तेरे आगे हमसफर
फिर जग में ना कोई होगा मोहब्बत का सफर
ओ अखियां खोलदी अब शिव ने
हा तुही मेरी गौरा
ओ अखियां खोलदी अब शिव ने
हा तुही मेरी गौरा
ओ अखियां खोल रे शिव भोले
मैं हूँ तेरी गौरा॥ॐ॥

bholenath ke Bhakti Bhajan Song
Song :- O Ankhiya Khol Re Shiv Bhole Main Hu Teri Gaura
Singer:- Hansraj Raghuwanshi
Lyrics :-Ricky T. Giftruler

आ लौट के आजा भोलेनाथ लिरिक्स

आ लौट के आजा भोलेनाथ
तुझे माँ गौरा बुलाती है
तेरा सुना पड़ा रे कैलाश
तुझे माँ गौरा बुलाती है
आ लौट के आजा भोलेनाथ
तुझे माँ गौरा बुलाती है॥ॐ॥

अंगो पे विभूति गले में माला
पहने है शंकर भोला
तुम हो सबका पालन हार
तुझे माँ गौरा बुलाती है
आ लौट के आजा भोलेनाथ
तुझे माँ गौरा बुलाती है॥ॐ॥

माथे पे चंदा जटा में गंगा
जटा से बहती धारा
सबका करता तू बेडा पार
तुझे माँ गौरा बुलाती है
आ लौट के आजा भोलेनाथ
तुझे माँ गौरा बुलाती है॥ॐ॥

हाथो में डमरू पास में त्रिशूल
नंदी पे करता सवारी
सबका तू है पालनहार
तुझे माँ गौरा बुलाती है
आ लौट के आजा भोलेनाथ
तुझे माँ गौरा बुलाती है ॥ॐ॥

मेरा भोला है भंडारी करे नंदी की सवारी लिरिक्स

भोले भोले.. महादेवा..
सबना दा रखवाला ओ शिवजी
डमरूवाला जी डमरू वाला
उपर कैलाश रहंदा भोले नाथजी…॥ॐ॥

धर्मियो जो तारदे शिवजी
पापिया जो मारदा जी पापिया जो मारदा
बड़ा ही दयाल मेरा भोले अमली॥ॐ॥

ॐ नमः शिवाय शम्भु ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय शम्भु ॐ नमः शिवाय

महादेव तेरा डमरू डम डम,
डम डम बजतो जाये रे हो महादेवा…
ॐ नमः शिवाय शम्भु॥ॐ॥

सर से तेरी बेहती गंगा काम मेरा हो जाता चंगा
नाम तेरा जब लेता ता ता ता महादेवा…॥ॐ॥

मां पियादे घरे ओ गोरा
महला च रहन्दी जी महला च रेहन्दी
विच सम्साना राहंदा भोले नाथ जी

कालेया कुंडला वाला मेरा भोले बाबा
किधर कैलाश तेरा डेरा ओ जी…
सर पे तेरे ओं गंगा मैया विराजे
मुकुट पे चंदा मामा ओं जी
ॐ नमः शिवाय शम्भु ॐ नमः शिवाय॥ॐ॥

भंग जे पिन्दा ओं शिवजी
धुनी रमान्दा जी धुनी रमान्दा
बड़ा ही तपारी मेरा भोले अमली

मेरा भोला है भंडारी करता नंदी की सवारी
भोलेनाथ रे ओं शंकर नाथ रे॥ॐ॥

गौरा भांग रगड़ के बोली
तेरे साथ है भूतो की टोली
मेरे नाथ रे शम्भू नाथ रे॥ॐ॥

ओं भोले बाबा जी दर तेरे मै आया जी
झोली खाली लाया जी खाली झोली भरदो जी

कालिया सर्पा वाला मेरा भोले बाबा
शिखरे कैलाशा विच रहंदा ओं जी
ॐ नमः शिवाय शम्भु ॐ नमः शिवाय॥ॐ॥

हे शम्भु बाबा मेरे भोलेनाथ लिरिक्स

हे शम्भु बाबा मेरे भोलेनाथ
तीनो लोक में तू ही तू
श्रद्धा सुमन मेरा मन बेलपत्री
जीवन भी अर्पण कर दू॥ॐ॥

जग का स्वामी है तू अंतरयामी है तू
मेरे जीवन की अनमिट कहानी है तू
तेरी शक्ति अपार तेरा पावन है द्वार
तेरी पूजा मेरा जीवन आधार
धुल तेरे चरणों की लेकर
जीवन को साकार किया
हे शिव शंकर मेरे भोलेनाथ …
तीनो लोक में तू ही तू॥ॐ॥

मन में है कामना और कुछ जानू ना
जिंदगी भर करू तेरी आराधना
सुख की पहचान दे तू मुझे दे
प्रेम सबसे करू ऐसा वरदान दे
तूने दिया बल निर्बल को
अज्ञानी को ज्ञान दिया
हे शिव शंकर मेरे भोलेनाथ..॥ॐ॥

हे शम्भु बाबा मेरे भोलेनाथ
तीनो लोक में तू ही तू
श्रद्धा सुमन मेरा मन बेलपत्री
जीवन भी अर्पण कर दू॥ॐ॥

ये तेरा करम है भोले भजन लिरिक्स

ये तेरा करम है भोले मेरी बात जो बनी है
ये तेरा करम है भोले मेरी बात जो बनी है
हुए तेरे मुरीद हम है मेरी बात जो बनी है॥ॐ॥

मुझे खाक से उठाके फ़लक पे बिठा दिया है
किस्मत का खोटा सिक्का तूने चला दिया है
ये रहमत क्या कम है भोले मेरी बात जो बनी है
ये तेरा करम है भोले मेरी बात जो बनी है॥ॐ॥

मेरी जिंदगी ये भोले पहले नही थी आसान
दर तेरे जब से आया पलटा दिया है पासा
तेरे दर्शन में दम है भोले मेरी बात जो बनी है
ये तेरा करम है भोले मेरी बात जो बनी है॥ॐ॥

ये तेरा करम है भोले मेरी बात जो बनी है
हुए तेरे मुरीद हम है मेरी बात जो बनी है॥ॐ॥

फरियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ चले आना लिरिक्स

फरियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ चले आना
नित ध्यान धरु तेरा बिगड़ी को बना जाना॥ॐ॥

तुझे अपना समझकर मै फरियाद सुनाता हु
तेरे दरपर आकर मै नित धुनी रमाता हु
क्यों भूल गये भगवन मुझे समझ के बेगाना
फरियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ चले आना॥ॐ॥

मेरी नाव भवर डोले तुम्ही तो खेवैया हो
जग के रखवाले तुम तुम ही तो कन्हैया हो
कर नंदी सवारी तुम भवपार लगा जाना
फरियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ चले आना॥ॐ॥

तुम बिन न कोई मेरा अब नाथ सहारा है
इस जीवन को मैंने तुझ पर ही वारा है
मर्जी है तेरी बाबा अच्छा नही तडपाना
फरियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ चले आना॥ॐ॥

नैनो में भरे आँसू क्यों तरस न खाते हो
क्या दोष हुआ मुझसे मुझे क्यों ठुकराते हो
अब मैहर करो बाबा सुन के मेरा अफसाना
फरियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ चले आना॥ॐ॥

सजा दो घर को गुलशन सा मेरे भोलेनाथ आये है लिरिक्स

सजा दो घर को गुलशन सा
मेरे भोलेनाथ आये है
लगी कुटिया भी दुल्हन सी
मेरे भोलेनाथ आये है॥ॐ॥

पखारो इनके चरणों को
बहाकर प्रेम की गंगा
बिछा दो अपनी पलकों को
मेरे भोलेनाथ आये है॥ॐ॥

उमड़ आयी मेरी आँखे
देखकर अपने बाबा को
हुयी रोशन मेरी गलिया
मेरे भोलेनाथ आये है॥ॐ॥

तुम आकर फिर नही जाना
मेरी इस सुनी दुनिया से
कहू हरदम यही सबसे
मेरे भोलेनाथ आये है॥ॐ॥

लगी कुटिया भी दुल्हन सी
मेरे भोलेनाथ आये है
सजा दो घर को गुलशन सा
मेरे भोलेनाथ आये है॥ॐ॥

shankar bhagwan ke bhajan, bhole shankar ke bhajan | shankar ji ke bhajan | shankar ji ka bhajan | shankar bhagwan bhajan | shiv shankar bhajan | anuradha paudwal bhole shankar | shankar ji ke gane | shankar ji ka damru baje | shankar bhagwan ke gane | shiv shankar ke bhajan | shiv bhajan lyrics in hindi pdf | shankar bhajan lyrics | shankar ji ke bhajan lyrics | jai shiv shankar bhajan lyrics | shiv shankar bhajan lyrics | shankar ji ka bhajan lyrics | hey bhole shankar padharo | hey bhole shankar padharo lyrics

Leave a Comment