भोले जी के भजन लिखित में | shiva bhajans with lyrics

Shiv Bhajan Song List

1. ना मन हूँ ना बुद्धि ना चित अहंकार लिरिक्स

 


ना मन हूँ ना बुद्धि ना चित अहंकार,
ना जिव्या नयन नासिका करण द्वार,
ना मन हूँ ना बुद्धि ना चित अहंकार,
ना जिव्या नयन नासिका करण द्वार…॥ॐ॥

ना चलता ना रुकता ना कहता ना सुनता,
जगत चेतना हूँ, अनादि अनन्ता…॥ॐ॥

ना मैं प्राण हूँ ना ही हूँ पंच वायु,
ना मुज्मे घृणा ना कोई लगाव,
ना लोभ मोह इर्ष्या ना अभिमान भाव,
धन धर्म काम मोक्ष सब अप्रभाव,
मैं धन राग, गुणदोष विषय परियांता,
जगत चेतना हूँ, अनादि अनन्ता…॥ॐ॥

मैं पुण्य ना पाप, सुख दुःख से विलग हूँ,
ना मंत्र, ना ज्ञान, ना तीर्थ और यज्ञ हूँ,
ना भोग हूँ, ना भोजन, ना अनुभव ना भोक्ता,
जगत चेतना हूँ, अनादि अनन्ता…॥ॐ॥

ना मृत्यु का भय है, ना मत भेद जाना,
ना मेरा पिता माता, मैं हूँ अजन्मा,
निराकार साकार, शिव सिद्ध संता,
जगत चेतना हूँ, अनादि अनन्ता…॥ॐ॥

मैं निरलिप्त निरविकल्,प सूक्ष्म जगत हूँ,
हूँ चैतन्य रूप, और सर्वत्र व्याप्त हूँ,
मैं हूँ भी नहीं, और कण कण रमता,
जगत चेतना हूँ, अनादि अनन्ता…॥ॐ॥

ये भौतिक चराचर, ये जगमग अँधेरा,
ये उसका ये इसका, ये तेरा ये मेरा,
ये आना ये जाना, लगाना है फेरा,
ये नाश्वर, जगत थोड़े दिन का, है डेरा,
ये प्रश्नों, में उत्तर, हुनिहित दिगंत,
जगत चेतना हूँ, अनादि अनन्ता…॥ॐ॥

ना मन हूँ, ना बुद्धि, ना चित अहंकार,
ना जिव्या नयन नासिका, करण द्वार…॥ॐ॥

ना चलता, ना रुकता, ना कहता, ना सुनता,
जगत चेतना हूँ, अनादि अनन्ता,
ना चलता, ना रुकता, ना कहता, ना सुनता,
जगत चेतना हूँ, अनादि अनन्ता…॥ॐ॥

2. घोट के भांग पिला दे लिरिक्स

https://www.youtube.com/watch?v=bAy-7o28X3c

रे सुन गोरा बात मेरी मने घोट के भांग पिला दे,
न समजे गोरा बात मेरी चैन जिया ने दिला दे…॥ॐ॥
तेरी भांग घोट के हारी तेरी भांग घोट के हारी,
हाथा में छाले पड़गए मैं अपने पीहर जा रही,
ना समजे गोरा बात मेरी चैन जिया ने दिला दे…॥ॐ॥

तेरी गल में सर्प विराजे तू भूता गेला नाचे तेरा डम डम डमरू बाजे,
जता में तेरी गंगा है चम चमचंदा साजे,
रे सुन गोरा बात मेरी मने घोट के, भांग पिला दे…॥ॐ॥

सुन गणपति की मेह्तारी लुक लुक के पीहर जावे,
हाथा में छाल पड़े न पल भर से मिसी लावे,
ना जाऊ भोले पीहर मैं चाहे जितनी भांग घुटा ले…॥ॐ॥

3. जय जय महाकाल की कालो के काल की

 

जय जय महाकाल की कालो के काल की,
उज्जैनी नगरी में बैठे बाबा मेरे महाकाल है,
काल उसका क्या कर लेगा जिसके संग महाकाल है,
जय-जय महाकाल की…॥ॐ॥

उज्जैनी की पुण्य धरा पर महाकाल का वास है,
धन्य धन्य है लोग सभी जो करते यहाँ निवास है,
काल उसका क्या कर लेगा जिसके संग महाकाल है,
जय-जय महाकाल, की…॥ॐ॥

कितने भी संकट हो हमको छाई घनेरी रात है,
कैसा भय और कैसी चिंता महाकाल जब साथ हो,
काल उसका क्या कर लेगा जिसके संग महाकाल है,
जय-जय महाकाल, की…॥ॐ॥

महाकाल महाकाल की माला जो जपते दिन रात है,
उन भक्तो के मस्तक पर रहता बाबा का हाथ है,
काल उसका क्या कर लेगा जिसके संग महाकाल है,
जय-जय महाकाल, की…॥ॐ॥

4. कोतवाल काशी के भैरव नाथ हमारे लिरिक्स

कोतवाल काशी के भैरव नाथ हमारे,
ये रुदर रूप शिव के काल भेरो हमारे…॥ॐ॥

काले कुकर की करे सवारी गल रुण्ड माला धारे,
हाथ में दंड विराजे इसने दुष्टो को संगारे,
कोतवाल काशी के…॥ॐ॥

इक वार जम कर ब्रह्मा जी शिव की हसी उड़ाए,
शिव ने रूप धरा भेरो का ब्रह्मा का शीश उड़ाए,
क्रोध कर भ्र्म का पश्मा पश्मा शीश उतारे,
कोतवाल काशी, के…॥ॐ॥

भरम हत्या का पाप लगा तो भेरो जी गबराये,
शिव की आज्ञा से चल कर के काशी नगरी आई,
काशी नगरी में आ कर के ब्रह्म हत्या का पाप उतारे,
कोतवाल काशी, के…॥ॐ॥

भक्तो के संकट हरने ये जगह जगह आये,
कही पे बाबा पटुक नाथ उज्जैन में भैरव कहलाये,
भोग ले मदिराका भक्तो से भक्तो का कष्ट निवारे ,
कोतवाल काशी, के…॥ॐ॥

आई जयंती भेरो बाबा की भक्तो करलो पूजा,
भेरो बाबा सा न कोई इस दुनिया में दूजा,
प्रेम से करके पूजा गिरी तू मत गबराओ प्यारे,
कोतवाल काशी, के…॥ॐ॥

5. हम को आना नील कंठ तेरी याद

कर भोले कमाल सावन की रुत जा रही है,
हम को आना नील कंठ तेरी याद सता रही है,
हमको बड़ा रुला रही है…॥ॐ॥

हरिद्वार से भोले तेरी कावड लेकर आता था,
नील कंठ मैं नंगे नंगे पाँव चड जाता था,
कब होगा सब पेहले जैसा मन में आ रही है,
हम को आना, नील कंठ…॥ॐ॥

हर साल ही आता मैं भोले तेरे दर्शन को,
इस वार ना आ पाऊ बाबा तेरे दर्शन को,
इसी बात की चिंता मुझको पल पल खा रही है,
हम को आना, नील कंठ…॥ॐ॥

भोले नाथ किरपा करो दर्द साहा नही जाएगा,
टोनी तेरे दर्शन बिन सावन में न रेह पायेगा,
बम बम की वो जय कार कानो में आ रही है,
हम को आना, नील कंठ…॥ॐ॥

6. शिव तो ठहरे सन्यासी गौरा पछताओगी

शिव तो ठहरे सन्यासी गौरा पछताओगी,
भटकोगी वन वन में घर नहीं पाओगी,
शिव तो ठहरे, सन्यासी…॥ॐ॥

गौरां तेरे दुल्हे का, घर न दुहरिया है,
ऊंचे ऊंचे पर्वत पे, कैसे रह पाओगी,
शिव तो ठहरे…॥ॐ॥

गौरां तेरे दुल्हे की, माँ ना बहनिया है,
भूत प्रेतालों संग, कैसे रह पाओगी,
शिव तो ठहरे…॥ॐ॥

गौरां तेरे दुल्हे के, गहने ना कपड़े हैं,
काले काले नागों को, देख डर जाओगी,
शिव तो ठहरे…॥ॐ॥

गौरां तेरे दुल्हे की, मोटर ना गाड़ी है,
बूढ़े बैल नंदी पे, कैसे चढ़ पाओगी,
शिव तो ठहरे…॥ॐ॥

जैसा पति मुझ को मिला, वैसा पति सब को मिले,
उसके दर्शन से, सब तर जाओगी,
शिव तो ठहरे…॥ॐ॥

7. तेरे सर पर गंगा की धारा लिरिक्स

 

तेरे सर पर गंगा की धारा माथे पे चाँद चकोरा,
गूंजे है नाद शम्भू नाथ रे…॥ॐ॥

जय जय भोले नाथ शम्भू महादेव शिव शम्भू,
जय जय भोले नाथ शम्भू महादेव शिव शम्भू,॥ॐ॥

मन में बसा रूप तेरा कितना सुन्दर है कितना सुन्दर है,
आदि ना अंत है सबके अंदर है पी कर के विष का प्याला,
दुनिया को अमृत दे डाला…॥ॐ॥

तेरे सर पर,गंगा की धरा माथे पे चाँद चकोरा,
गूंजे है नाद शम्भू नाथ रे…॥ॐ॥

जय जय भोले नाथ शम्भू महादेव शिव शम्भू,
जय जय भोले नाथ शम्भू महादेव शिव शम्भू !॥ॐ॥

द्वार दया के खोलो हमको तेरा सहरा है,
तेरा सहरा है भाव सागर हो पार,
दिल ने तुम्हे पुकारा है करो कृपा त्रिशूल धारी,
तुम भक्तो के रखवारी,
तुमको पूजे दुनिया सारी भोले नाथ जी…॥ॐ॥

8. हे डमरूधरी भोले भंडारी लिरिक्स

इतना सा केवल मुझको वरदान दीजिए,
अपने चरणों में रहने का प्रभु स्थान दीजिए,
हे डमरूधरी भोले भंडारी…॥ॐ॥

चाहे सुख देना मुझको चाहे तुम दुःख ही देना,
लेकिन अपनी कृपा से मुझको दूर ना तुम करना…
मेरी सेवा का मुझको ये ईनाम दीजिए,
अपने चरणों में रहने का प्रभु स्थान दीजिए,
हे डमरूधरी, भोले भंडारी…॥ॐ॥

तेरा नाम कभी ना भूलूं मैं कैसे भी हो हालात,
अपने ही हाथो में रखना भोले मेरी बिगड़ी बात…
इतना सा केवल मुझ पर एहसान कीजिए,
अपने चरणों में रहने का प्रभु स्थान दीजिए,
हे डमरूधरी…॥ॐ॥

जब तक तन में हो सासे मैं तेरा गुणगान करूं,
अपना सारा ही जीवन शिव शंकर तेरे नाम करूं…
मेरी इस अर्जी पर भोले जरा ध्यान दीजिए,
अपने चरणों में रहने का प्रभु स्थान दीजिए,
हे डमरूधरी…॥ॐ॥

मेरे सर पर भोले शंकर अब तू रख दो अपना हाथ,
अपनी कृपा की मुझ पर तुम अब कर भी दो बरसात…
मेरे मन की पीड़ा को अब पहचान लिजिए,
अपने चरणों में रहने का प्रभु स्थान दीजिए,
हे डमरूधरी…॥ॐ॥

9. पूजा करे संसार भोले तेरी पूजा करे लिरिक्स

https://www.youtube.com/watch?v=swhKBMT1zGE 

पूजा करे संसार भोले तेरी पूजा करे…
पैरो में घुंगरू बाँध के जाए कंधे पे कावड है लाये,
तुम करते भगतो का उधार भोले तेरे पुजा करे,
पूजा करे संसार, भोले तेरी पूजा करे…॥ॐ॥

भोले की जयकार लगाए बोल बम बोल बम करते जाए,
तुम करते सब का बेडा पार भोले तेरी पूजा करे,
पूजा करे संसार…॥ॐ॥

भांग धतुरा भोले को चड़ाए भोले बाबा की गाथा गाये,
भगतो की विनती करे सवीकार भोले तेरी पूजा करे,
पूजा करे संसार…॥ॐ॥

10. आयो आयो रे शिवरात्रि त्यौहार लिरिक्स

आयो आयो रे शिवरात्रि त्यौहार,
सारा जग लागे आज काशी हरिद्वार,
आयो-आयो रे, शिवरात्रि त्योहार…॥ॐ॥

धरती और गगन ने मिलके शब्द यही दोहराए,
ओम नमः शिवाय बोलो ओम नमः शिवाय,
चलो शिव धाम चलो चाहो अगर उद्धार,
आयो-आयो रे…॥ॐ॥

शिवरात्रि के दिन श्रद्धा से शिव महिमा जो गाए,
अंत समय शिव भक्ति उसको मोक्ष की राह दिखाए,
आज के दिन सुनते शिव भक्तो की पुकार,
आयो-आयो रे…॥ॐ॥

आयो आयो रे, शिवरात्रि त्यौहार,
सारा जग लागे आज काशी हरिद्वार,
आयो-आयो रे…॥ॐ॥

11. भोले बाबा चले बारात लेके लिरिक्स

 

भोग भंग का लगा के, तन पे भस्म रमा के,
करते नन्दी की सवारी देखो भोले भंडारी,
जो भी देखे ये नजारा वो ही जाए बलिहारी,
पुरे ग्यारालख बराती अपने संग ले के,
भोले बाबा चले बारात लेके…॥ॐ॥

ब्रह्मा भरमाणी संग आये विष्णु लक्ष्मी को संग लाये,
सीता राम को आते देखा राधे श्याम भी रुक न पाये,
आये शरद सुरो की बरसात लेके,
भोले बाबा चले…॥ॐ॥

होके मस्त मगन अलबेले निकले शिव शम्भू के चेले,
हाथो में है भीन किसी के कोई सांपो के संग खेले,
कोई भंग सिलवटा चला साथ लेके,
भोले बाबा चले…॥ॐ॥

12. अरदास हमारी है आधार तुम्हारा है लिरिक्स

अरदास हमारी है आधार तुम्हारा है,
स्वीकार करो बाबा प्रणाम हमारा है…॥ॐ॥

नैनो में रमे हो तुम मेरे दिल में बसे हो तुम,
तुझे पल भी ना बिसरावउँ इस तन में रमे हो तुम,
मत मुझसे बिछुड़ जाना ये दास तुम्हारा है,
स्वीकार करो बाबा प्रणाम हमारा है,
अरदास हमारी है…॥ॐ॥

बिन सेवा किये तेरी मुझे चैन ना आता है,
बिन ज्योति लिए तेरी मेरा मन धड़काता है,
होठों पे रहे तेरा एक नाम तुम्हारा है,
स्वीकार करो बाबा प्रणाम हमारा है,
अरदास हमारी है…॥ॐ॥

मेरी जीवन नैया को तेरा ही सहारा है,
तुम मात पिता मेरे और सतगुरु प्यारा है,
नैया का खिवैया तू तू कृष्ण हमारा है,
स्वीकार करो बाबा प्रणाम हमारा है,
अरदास हमारी है…॥ॐ॥

अर्जी स्वीकार करो भवसागर पार करो,
सर हाथ फिराकर के मेरा उद्धार करो,
गिरते को उठाना तो प्रभु काम तुम्हारा है,
स्वीकार करो बाबा प्रणाम हमारा है,
अरदास हमारी है…॥ॐ॥

13. ऊँचे ऊँचे मंदिर तेरे ऊंचा तेरा धाम लिरिक्स

ऊँचे ऊँचे मंदिर तेरे ऊंचा तेरा धाम,
हे कैलाश के वासी भोले, हम करते है तुझे प्रणाम…॥ॐ॥

अद्भुत है संसार यहाँ पर कई भूलेखे है,
तरह तरह के खेल जगत मे हमने देखे है,
तू है भाग्य विधाता तेरे लेख सुलेखे है,
तू लिखने वाला है ये सब तेरे लेखे है,
अजब है तेरी माया, इसे कोई समझ ना पाया…॥ॐ॥

पारब्रह्म परमेश्वर तू है हर कोई माने रे,
सब तेरे बालक है क्या अपने बेगान रे,
तू अंतर्यामी सबकी पीडा पहचाने रे,
सबके ही हृदय मे बैठा घट घट की जाने रे,
अजब है तेरी माया, इसे कोई समझ ना पाया…॥ॐ॥

हे योगेश्वर योग से तुने जगत बनाया है,
तन पे तूने भस्म रमा के अलख जगाया है,
कही धुप के रंग सुनहरे कही पे छाया है,
तूने किया है वही जो तेरे मन को भाया है,
अजब है तेरी माया, इसे कोई समझ ना पाया…॥ॐ॥

14. चले मेरे भोले का सिक्का लिरिक्स

हां धूम मची है हरिद्वार, चलो भोले जी के द्वारे,
ईस्ट वेस्ट और साउथ नॉर्थ, गूंजे बम के जयकारे -2,
कांधे पै कावड़ भोले की, और माथे पे टीका,
चले मेरे भोले का सिक्का…॥ॐ॥

अपनी धून में मस्त रह कोई, भांग का रगड़ा लावै सै,
अपने हाथा घोट घोट कै, बम भोले नै प्यावै सै -2
कावड़िये और भांग बिना तो, भोले का रंग फीका,
चले मेरे, भोले का…॥ॐ॥

भोले जैसा देव नहीं सै, और कोई भी दूजा जी
ऑल वर्ल्ड में करते हैं, सब बम भोले की पूजा जी -2
जर्मन हो जापान चाहे, फिर चाहे हो अमरिका,
चले मेरे, भोले का…॥ॐ॥

भीमसेन भोले की नजर में, कोई बड़ा ना छोटा जी,
भोले को तो सब है प्यारे, खरा हो चाहे खोटा जी -2
तीन लोक और चौदह भवन में, बम भोले का रुक्का,
चले मेरे, भोले…॥ॐ॥

15. चल चल रे कांवरिया भर भर के गगरिया लिरिक्स

चल चल रे कांवरिया भर भर के गगरिया,
बाबा रत्नेश्वर के धाम,
गंगा जल से नेहलायेगे बन जायेगे बिगड़े काम,
बोलो बम बम लेहरी बम बम शिव लेहरी…॥ॐ॥

कल गंगा का निर्मल पानी कल कल बहती धारा,
निकली याहा से पवन गंगा सूंदर धाम मुनारा,
तन मन सब का निर्मल करती ऐसी विधि की शान ,
भर भर के गगरियाँ लाएंगे जायेगे गंगोरी धाम,
बोलो बम बम लेहरी बम बम शिव लेहरी…॥ॐ॥

रत्नेश्वर की महिमा निराली करे जगत उजियारा,
ज्ञान धान मुक्ति देते है हर लेते है दुःख सारा,
जगत गुरु स्वामी गुरुवार का है ये जन्म स्थान,
चरणों में सिर को झुकाये गे लेले भोले का नाम,
बोलो बम बम लेहरी बम बम शिव लेहरी…॥ॐ॥

सावन की रुत है मतवाली बरसे काले बदरा,
प्रभु दर्शन की आस लगी है धीर धरे न जरा,
चलो रघुवीर करो तयारी सुबह से हो गई शाम,
बोलो बम बम लेहरी बम बम शिव लेहरी…॥ॐ॥

16. आ लौट के आजा भोलेनाथ लिरिक्स

आ लौट के आजा भोलेनाथ
तुझे माँ गौरा बुलाती है
तेरा सुना पड़ा रे कैलाश
तुझे माँ गौरा बुलाती है
आ लौट के आजा भोलेनाथ
तुझे माँ गौरा बुलाती है॥ॐ॥

अंगो पे विभूति गले में माला
पहने है शंकर भोला
तुम हो सबका पालन हार
तुझे माँ गौरा बुलाती है
आ लौट के आजा भोलेनाथ
तुझे माँ गौरा बुलाती है॥ॐ॥

माथे पे चंदा जटा में गंगा
जटा से बहती धारा
सबका करता तू बेडा पार
तुझे माँ गौरा बुलाती है
आ लौट के आजा भोलेनाथ
तुझे माँ गौरा बुलाती है॥ॐ॥

हाथो में डमरू पास में त्रिशूल
नंदी पे करता सवारी
सबका तू है पालनहार
तुझे माँ गौरा बुलाती है
आ लौट के आजा भोलेनाथ
तुझे माँ गौरा बुलाती है |॥ॐ॥

17. मेरा भोला है भंडारी करे नंदी की सवारी लिरिक्स

 

भोले भोले.. महादेवा..
सबना दा रखवाला ओ शिवजी
डमरूवाला जी डमरू वाला
उपर कैलाश रहंदा भोले नाथजी…॥ॐ॥

धर्मियो जो तारदे शिवजी
पापिया जो मारदा जी पापिया जो मारदा
बड़ा ही दयाल मेरा भोले अमली॥ॐ॥

ॐ नमः शिवाय शम्भु ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय शम्भु ॐ नमः शिवाय॥ॐ॥

महादेव तेरा डमरू डम डम,
डम डम बजतो जाये रे हो महादेवा…
ॐ नमः शिवाय शम्भु॥ॐ॥

सर से तेरी बेहती गंगा काम मेरा हो जाता चंगा
नाम तेरा जब लेता ता ता ता महादेवा…॥ॐ॥

मां पियादे घरे ओ गोरा
महला च रहन्दी जी महला च रेहन्दी
विच सम्साना राहंदा भोले नाथ जी॥ॐ॥

कालेया कुंडला वाला मेरा भोले बाबा
किधर कैलाश तेरा डेरा ओ जी…
सर पे तेरे ओं गंगा मैया विराजे
मुकुट पे चंदा मामा ओं जी
ॐ नमः शिवाय शम्भु ॐ नमः शिवाय॥ॐ॥

भंग जे पिन्दा ओं शिवजी
धुनी रमान्दा जी धुनी रमान्दा
बड़ा ही तपारी मेरा भोले अमली॥ॐ॥

मेरा भोला है भंडारी करता नंदी की सवारी
भोलेनाथ रे ओं शंकर नाथ रे॥ॐ॥

गौरा भांग रगड़ के बोली
तेरे साथ है भूतो की टोली
मेरे नाथ रे शम्भू नाथ रे॥ॐ॥

ओं भोले बाबा जी दर तेरे मै आया जी
झोली खाली लाया जी खाली झोली भरदो जी॥ॐ॥

कालिया सर्पा वाला मेरा भोले बाबा
शिखरे कैलाशा विच रहंदा ओं जी
ॐ नमः शिवाय शम्भु ॐ नमः शिवाय॥ॐ॥

18 हे शम्भु बाबा मेरे भोलेनाथ लिरिक्स



हे शम्भु बाबा मेरे भोलेनाथ
तीनो लोक में तू ही तू
श्रद्धा सुमन मेरा मन बेलपत्री
जीवन भी अर्पण कर दू॥ॐ॥

जग का स्वामी है तू अंतरयामी है तू
मेरे जीवन की अनमिट कहानी है तू
तेरी शक्ति अपार तेरा पावन है द्वार
तेरी पूजा मेरा जीवन आधार
धुल तेरे चरणों की लेकर
जीवन को साकार किया
हे शिव शंकर मेरे भोलेनाथ …
तीनो लोक में तू ही तू॥ॐ॥

मन में है कामना और कुछ जानू ना
जिंदगी भर करू तेरी आराधना
सुख की पहचान दे तू मुझे दे
प्रेम सबसे करू ऐसा वरदान दे
तूने दिया बल निर्बल को
अज्ञानी को ज्ञान दिया
हे शिव शंकर मेरे भोलेनाथ..॥ॐ॥

हे शम्भु बाबा मेरे भोलेनाथ
तीनो लोक में तू ही तू
श्रद्धा सुमन मेरा मन बेलपत्री
जीवन भी अर्पण कर दू॥ॐ॥

19. ये तेरा करम है भोले भजन लिरिक्स


ये तेरा करम है भोले मेरी बात जो बनी है
ये तेरा करम है भोले मेरी बात जो बनी है
हुए तेरे मुरीद हम है मेरी बात जो बनी है॥ॐ॥

मुझे खाक से उठाके फ़लक पे बिठा दिया है
किस्मत का खोटा सिक्का तूने चला दिया है
ये रहमत क्या कम है भोले मेरी बात जो बनी है
ये तेरा करम है भोले मेरी बात जो बनी है॥ॐ॥

मेरी जिंदगी ये भोले पहले नही थी आसान
दर तेरे जब से आया पलटा दिया है पासा
तेरे दर्शन में दम है भोले मेरी बात जो बनी है
ये तेरा करम है भोले मेरी बात जो बनी है॥ॐ॥

ये तेरा करम है भोले मेरी बात जो बनी है
हुए तेरे मुरीद हम है मेरी बात जो बनी है॥ॐ॥

20. फरियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ चले आना लिरिक्स

 

फरियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ चले आना
नित ध्यान धरु तेरा बिगड़ी को बना जाना॥ॐ॥

तुझे अपना समझकर मै फरियाद सुनाता हु
तेरे दरपर आकर मै नित धुनी रमाता हु
क्यों भूल गये भगवन मुझे समझ के बेगाना
फरियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ चले आना॥ॐ॥

मेरी नाव भवर डोले तुम्ही तो खेवैया हो
जग के रखवाले तुम तुम ही तो कन्हैया हो
कर नंदी सवारी तुम भवपार लगा जाना
फरियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ चले आना॥ॐ॥

तुम बिन न कोई मेरा अब नाथ सहारा है
इस जीवन को मैंने तुझ पर ही वारा है
मर्जी है तेरी बाबा अच्छा नही तडपाना
फरियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ चले आना॥ॐ॥

नैनो में भरे आँसू क्यों तरस न खाते हो
क्या दोष हुआ मुझसे मुझे क्यों ठुकराते हो
अब मैहर करो बाबा सुन के मेरा अफसाना
फरियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ चले आना॥ॐ॥

21. सजा दो घर को गुलशन सा मेरे भोलेनाथ आये है लिरिक्स

सजा दो घर को गुलशन सा
मेरे भोलेनाथ आये है
लगी कुटिया भी दुल्हन सी
मेरे भोलेनाथ आये है॥ॐ॥

पखारो इनके चरणों को
बहाकर प्रेम की गंगा
बिछा दो अपनी पलकों को
मेरे भोलेनाथ आये है॥ॐ॥

उमड़ आयी मेरी आँखे
देखकर अपने बाबा को
हुयी रोशन मेरी गलिया
मेरे भोलेनाथ आये है॥ॐ॥

तुम आकर फिर नही जाना
मेरी इस सुनी दुनिया से
कहू हरदम यही सबसे
मेरे भोलेनाथ आये है॥ॐ॥

लगी कुटिया भी दुल्हन सी
मेरे भोलेनाथ आये है
सजा दो घर को गुलशन सा
मेरे भोलेनाथ आये है॥ॐ॥

22. नगर में जोगी आया भेद कोई समझ ना पाया लिरिक्स

 

|| श्लोक ||
ऊँचे ऊँचे मंदिर तेरे
ऊँचा है तेरा धाम
हे कैलाश के वासी भोलेबाबा
हम सब करते है तुम्हे प्रणाम॥ॐ॥

नगर में जोगी आया
भेद कोई समझ ना पाया
अजब है तेरी माया
सब से बड़ा है तेरा नाम
भोलेनाथ भोलेनाथ भोलेनाथ॥ॐ॥

अंग विभुती गले रूद्र माला
शेषनाग लिपटाओ,
सिर पे गंगा भाल चन्द्रमा
घर घर अलख जगायो
यशोदा के घर आया,
आके अलख जगाया
सब से बड़ा है तेरा नाम
भोलेनाथ भोलेनाथ भोलेनाथ॥ॐ॥

ले भिक्षा निकली नंदरानी
कंचन थाल भरायो
ले भिक्षा जा जोगी आसन
मेरो लाल डरायो
नगर में जोगी आया भेद
कोई समझ ना पाया
सब से बड़ा है तेरा नाम
भोलेनाथ भोलेनाथ भोलेनाथ॥ॐ॥

ना चाहिए तेरी दौलत दुनिया
ना ही कंचन माया
अपने लाल का दरश करादे
मै दर्शन को आया
नगर में जोगी आया
भेद कोई समझ ना पाया
सब से बड़ा है तेरा नाम
भोलेनाथ भोलेनाथ भोलेनाथ॥ॐ॥

तिन लोक के कर्ताधर्ता
तेरी गोद में आया
सूरदास बलिहारी कन्हैया
यशोमती दिखलाया
नगर में जोगी आया
भेद कोई समझ ना पाया
सब से बड़ा है तेरा नाम
भोलेनाथ भोलेनाथ भोलेनाथ॥ॐ॥

23. शिवजी तेरे द्वार हम भी आयेंगे लिरिक्स

शिवजी तेरे द्वार हम भी आयेंगे
गंगाजल से आपको हम नहलायेंगे॥ॐ॥

जनम जनम का प्यासा ये मन
तेरे शरण में ही आयेंगे हम
हम दीवाने हो गये है आपके
हर साँस में तेरे गुण गायेंगे॥ॐ॥

बोलो बोलो बम बम तेरे मिट जाये गम
दुःख दूर रहेंगे तुझसे जनम जनम
शिवजी तेरे द्वार हम भी आयेंगे
गंगाजल से आपको हम नहलायेंगे॥ॐ॥

24. सांसो की माला पे सिमरु मै शिव का नाम लिरिक्स

सांसो की माला पे
सिमरु मै शिव का नाम
अब तो दुनियादारी से है
मेरा क्या काम॥ॐ॥

शिव के रंग में ऐसी डूबा
बन गया एक ही रूप
शिव की माला जपते जपते
हो गयी सुबह श्याम
सांसो की माला पे…॥ॐ॥

शिवजी मेरे दिल में बसे है
संग रहे दिन रात
अपने मन की मै जानू
सब के मन की राम
सांसो की माला पे॥ॐ॥

शिवजी मेरे अंतरयामी
शिवजी मेरे स्वामी
शिवजी के चरणों में अर्पण
ये जीवन तमाम
सांसो की माला पे…॥ॐ॥

प्रेम पियाला जबसे पिया है
जी का है ये हाल
अंगारों पे नींद आ जाए
और कांटो पे आराम
सांसो की माला पे…॥ॐ॥

सांसो की माला पे
सिमरु मै शिव का नाम
अब तो दुनियादारी से है
मेरा क्या काम
सांसो की माला पे
सिमरु मै शिव का नाम॥ॐ॥

25. डम डम डमरू बजाना होगा भोले मेरी कुटिया में आना होगा लिरिक्स

डम डम डमरू बजाना होगा
भोले मेरी कुटिया में आना होगा॥ॐ॥

सावन के महीने में हम बेल पत्ते लायेंगे
वही बेल हम भोले को चढ़ायेंगे
थाली में फुल और चन्दन होगा
भोले मेरी कुटिया में आना होगा
डम डम डमरू बजाना होगा
भोले मेरी कुटिया में आना होगा॥ॐ॥

सावन के महीने में हम गंगा जल लायेंगे
वही गंगाजल हम भोले को चढ़ायेंगे
फिर तो भजन और किर्तन होगा
भोले मेरी कुटिया में आना होगा
डम डम डमरू बजाना होगा
भोले मेरी कुटिया में आना होगा॥ॐ॥

सावन के महीने में हम गंगा रेत लायेंगे
वही गंगा रेत हम शिवलिंग बनायेगे
फिर तो भोले का अभिनन्दन होगा
भोले मेरी कुटिया में आना होगा
डम डम डमरू बजाना होगा
भोले मेरी कुटिया में आना होगा॥ॐ॥

सावन के महीने में हम भांग धतुरा लायेंगे
वही भांग धतुरा हम भोले को चढ़ाएंगे
फिर तो भोले को भोग लगाना होगा
भोले मेरी कुटिया में आना होगा
डम डम डमरू बजाना होगा
भोले मेरी कुटिया में आना होगा॥ॐ॥

सावन के महीने में हम कांवड़ लेके आयेंगे
कांवड़ लेके आयेंगे हम भोले को मनाएंगे
फिर तो चरणामृत हमको मिलेगा
भोले मेरी कुटिया में आना होगा
डम डम डमरू बजाना होगा
भोले मेरी कुटिया में आना होगा॥ॐ॥

26. मेरे भोले से भोले बाबा लिरिक्स

सुन महादेवा हो मेरे भोले बाबा सुन महादेवा

मेरे भोले से भोले बाबा मेरे भोले से भोले बाबा
मेरे भोले से भोले बाबा भोले बाबा मेरे भोले से भोले॥ॐ॥

सुन महादेवा हो जटा गंगाधारी सुन महादेवा
तूने काहे को जोग ये लेलो तूने काहे को जोग ये लेलो
तूने काहे को धुनी रमाला रे भोले बाबा
मेरे भोले से भोले बाबा मेरे भोले से भोले बाबा
मेरे भोले से भोले बाबा भोले बाबा मेरे भोले से भोले॥ॐ॥

सुन महादेवा हो भगत करे सेवा सुन महादेवा
तेरी लीला है अजब निराली तेरी लीला है अजब निराली
तेरी महिमा कोई न जाने रे भोलेबाबा
मेरे भोले से भोले बाबा मेरे भोले से भोले बाबा
मेरे भोले से भोले बाबा भोले बाबा मेरे भोले से भोले॥ॐ॥

सुन महादेवा हो जटा गंगाधारी सुन महादेवा
तेरी जटा में गंग बिराजी तेरी जटा में गंग बिराजी
तोहे भस्मी अंग है लागी रे भोलेबाबा
मेरे भोले से भोले बाबा मेरे भोले से भोले बाबा
मेरे भोले से भोले बाबा भोले बाबा मेरे भोले से भोले॥ॐ॥

सुन महादेवा भगत करे सेवा सुन महादेवा
तू बैठा मलंग रे जोगी तू बैठा मलंग रे जोगी
तेरे द्वारे पे आये रे योगी रे भोलेबाबा
मेरे भोले से भोले बाबा मेरे भोले से भोले बाबा
मेरे भोले से भोले बाबा भोले बाबा मेरे भोले से भोले॥ॐ॥

27. भोलेनाथ का चेला लिरिक्स

बम लहरी..
मार के सुट्टा भरी चिलम का भुत जगत में खेल्या सु
अपने धुन में जिया करू मै भोलेनाथ का चेला सु॥ॐ॥

कैलाश पे वास करै से यो भांग धतुरा पिवनिया
मस्त बना दे बन्दे ने यो मस्ती के मै जीवनिया॥ॐ॥

कैलाश पे वास करै से यो भांग धतुरा पिवनिया
मस्त बना दे बन्दे ने यो मस्ती के मै जीवनिया॥ॐ॥

मोह माया ते दूर हो गया मेरे नाथ कि गेल्या सु
मोह माया ते दूर हो गया मेरे नाथ कि गेल्या सु
अपने धुन में जिया करू मै भोलेनाथ का चेला सु
अपने धुन में जिया करू मै भोलेनाथ का चेला सु॥ॐ॥

इस मारया हाथ मेरे भोला साथ मै मार धाड़ से पी गया
चार दिना की जिंदगी थी इस जिंदगी ने मै जी गया॥ॐ॥

इस मारया हाथ मेरे भोला साथ मै मार धाड़ से पी गया
चार दिना की जिंदगी थी इस जिंदगी ने मै जी गया॥ॐ॥

काड माड सु दुनिया काड़ी में मै तो साथ अकेला सु
काड माड सु दुनिया काड़ी में मै तो साथ अकेला सु॥ॐ॥

अपने धुन में जिया करू मै भोलेनाथ का चेला सु
अपने धुन में जिया करू मै भोलेनाथ का चेला सु॥ॐ॥

चिलम खीच के आँख बेच के दर्शन कर लू तेरे
बियर दिलविच दम मारे से डेली शाम सवेरे॥ॐ॥

झुलफेगी लोर से चारो ओर मै होया फिरू अलबेला सु
झुलफेगी लोर से चारो ओर मै होया फिरू अलबेला सु॥ॐ॥

अपने धुन में जिया करू मै भोलेनाथ का चेला सु
अपने धुन में जिया करू मै भोलेनाथ का चेला सु॥ॐ॥

28. सिर पे विराजे गंगा की धार भजन लिरिक्स

(फ़िल्मी तर्ज पर भोलेनाथ का भजन )

सिर पे विराजे गंगा की धार
कहते है उनको भोलेनाथ
वही रखवाला है इस सारे जग का॥ॐ॥

हाथो में त्रिशूल लिए है गले में है सर्पो की माला
माथे पे चन्द्र सोहे अंगो पे विभूति लगाये
भक्त खड़े जयकार करे
दुखियो का सहारा है मेरा भोलेबाबा
वही रखवाला है इस सारे जग का॥ॐ॥

सिर पे विराजे गंगा की धार
कहते है उनको भोलेनाथ
वही रखवाला है इस सारे जग का॥ॐ॥

काशी में जाके विराजे देखो तीनो लोक के स्वामी
अंगो पे विभूति रमाये देखो वो है अवघडदानी
भक्त तेरा गुणगान करे
दुखियो का सहारा है मेरा भोलेबाबा
वही रखवाला है इस सारे जग का

सिर पे विराजे गंगा की धार
कहते है उनको भोलेनाथ
वही रखवाला है इस सारे जग का

29 mahadeva bhajan lyrics



शिव शम्भू नाथ
शिवाय ….
शिवाय ….
महादेवा महादेवा भूतो के राजा देवो के देवा

महादेवा ….
महादेवा ….॥ॐ॥
महादेवा महादेवा भूतो के राजा देवो के देवा

महादेवा ….
महादेवा ….
महादेवा महादेवा महादेवा महादेवा
भूतो के राजा देवो के देवा
महादेवा महादेवा
भूतो के राजा देवो के देवा

महादेवा ….
महादेवा ….॥ॐ॥

महादेवा महादेवा महादेवा महादेवा
भूतो के राजा देवो के देवा
महादेवा महादेवा
भूतो के राजा देवो के देवा॥ॐ॥

महादेवा ….शिव शम्भू शिव शम्भू
महादेवा …. शिव शम्भू शिव शम्भू

महादेवा……….
महादेवा……….॥ॐ॥

शिवाय….
शिवाय….

कान में कुंडल तेरे गले में काला नाग
हाथ में त्रिशूल तेरे त्रिशूल पे डमरू सजा
सर से बहती गंगा सर पे रहता चंदा
तुझसे है दुनिया चलती तू है दुनिया का राजा
तू है दुनिया का राजा तू है दुनिया का राजा॥ॐ॥

महादेवा महादेवा भूतो के राजा देवो के देवा
महादेवा ….
महादेवा ….॥ॐ॥

तू ही अनंत है तू ही चंडाल है
महाकाल है तू है नागेश्वरय सोमनाथाय महादेवा
महादेवा महादेवा महादेवा महादेवा॥ॐ॥

तू आकाश है तू ही पताल है
तू ही तो जीवन है तू ही तो काल है
सबको दिया तूने फिर भी सवाल है
महादेवा महादेवा महादेवा महादेवा॥ॐ॥

महादेवा ….शिव शम्भू शिव शम्भू
महादेवा …. शिव शम्भू शिव शम्भू॥ॐ॥

नागेन्द्रहाराय त्रिलोचनाय भस्मागरागाय
महेश्वराय नित्ययसुथय दिगम्बराय
तस्मै नकाराय नमःशिवाय॥ॐ॥

महादेवा महादेवा भूतो के राजा देवो के देवा
महादेवा ….
महादेवा ….

महादेवा महादेवा भूतो के राजा देवो के देवा
महादेवा ….
महादेवा ….

महादेवा महादेवा भूतो के राजा देवो के देवा॥ॐ॥

30. मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा लिरिक्स

ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय
ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय॥ॐ॥

सत्य है ईश्वर शिव है जीवन
सुन्दर ये संसार है तीनों लोक है
तुझमे तेरी माया अपरम्पार है॥ॐ॥

ओम नमः शिवाय नमो
ओम नमः शिवाय नमो॥ॐ॥

मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा
शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा
बोल सत्यम शिवम बोल तू सुन्दरम
मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाये जा॥ॐ॥

पार्वती जब सीता बन कर
जय श्री राम के सम्मुख आई
राम ने उनको माता कहकर
शिव शंकर की महिमा गायी
शिव भक्ति में सब कुछ सूझा
शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा
बोल सत्यम शिवम बोल तू सुन्दरम
मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाये जा॥ॐ॥

तेरी जटा से निकली गंगा
और गंगा ने भीष्म दिया है
तेरे भक्तों की शक्ति ने
सारे जगत को जीत लिया है
तुझको सब देवोँ ने पूजा
शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा
बोल सत्यम शिवम बोल तू सुन्दरम
मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाये जा॥ॐ॥

मन मेरे मंदिर शिव मेरी पूजा
शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा
बोल सत्यम शिवम बोल तू सुन्दरम
मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाये जा॥ॐ॥

ओम नमः शिवाय नमो
ओम नमः शिवाय नमो ….

31. शिव शंकर को जिसने पूजा लिरिक्स

शिव शंकर को जिसने पूजा
उसका ही उद्धार हुआ
अंत:काल को भवसागर में
उसका बेडा पार हुआ॥ॐ॥

भोले शंकर की पूजा करो
ध्यान चरणों में इसके धरो
शिव शंकर को जिसने पूजा
उसका ही उद्धार हुआ॥ॐ॥

हर हर महादेव शिव शम्भू
हर हर महादेव शिव शम्भू॥ॐ॥

डमरूवाला है जग में दयालु बड़ा
दीनदुखियो का दाता जगत का पिता
सब पे करता है यह भोला शंकर दया
सब को देता है ये आसरा
इन पावन चरणों में अर्पण
आकर जो एक बार हुआ
अंत: काल को भवसागर में
उसका बेडा पार हुआ॥ॐ॥

ओम नमः शिवाय नमो
हरी ओम नमः शिवाय नमो
हर हर महादेव शिव शम्भू
हर हर महादेव शिव शम्भू॥ॐ॥

नाम ऊँचा है सबसे महादेव का
वंदना इसकी करते हैं सब देवता
इसकी पूजा से वरदान पाते हैं सब
शक्ति का दान पाते हैं सब
नाग, असुर, प्राणी सब पर ही
भोले का उपकार हुआ
अंत काल को भवसागर में
उसका बेडा पार हुआ॥ॐ॥

शिव शंकर को जिसने पूजा
उसका ही उद्धार हुआ
अंत:काल को भवसागर में
उसका बेडा पार हुआ
भोले शंकर की पूजा करो
ध्यान चरणों में इसके धरो॥ॐ॥

Shiv Bhajan: Shiv Shankar Ko Jisne Pooja
Singer: ANURADHA PAUDWAL
Album: Shiv Aaradhana
Lyricist: MAHENDRA DEHLVI

shankar ji ke bhajan lyrics के बोल वाले गाने भगवान शिव के दिव्य ऊर्जा से जुड़ने का एक शानदार तरीका है। अगर आप शिव भजन गीतों के बोल ढूंढ़ रहे हैं, तो आप उन्हें आसानी से ऑनलाइन खोज सकते हैं जहां आप शिव भजन म्प३ डाउनलोड भी कर सकते हैं। अगर आप शिव भजन गीतों के बोल हिंदी में पढ़ना पसंद करते हैं, तो आप एक शिव भजन हिंदी किताब में भी ढूंढ सकते हैं या फिर शिव भजन गीतों के बोल हिंदी पीडीएफ़ फॉर्मेट में भी उपलब्ध होते हैं। नए शिव भजन गीत लिखे जाते हैं, इसलिए आप हमेशा नए गानों की मदद से भगवान शिव के साथ जुड़े रह सकते हैं।

shankar ji ke gane, shankar ji ki aarti lyrics, shankar ji ka bhajan, pi ke shankar ji ki buti, shankar ji ka damru baje, shankar ji ke bhajan, शंकर जी के भजन लिखे हुए, Shiv Shankar Ji Ke Bhajan mp3 songs, भोले शिव जी के भजन, शिव शंकर को जिसने पूजा, Shankar Ji Ke video, Shiv Ji Ka Bhajan, हे भोले शंकर पधारो, शिव जी के भजन हिंदी में, भोले शिव जी के भजन, शिव जी के भजन हिंदी मे, भोले जी के भजन लिखित में, New Shiv Bhajan, शिव शंकर को जिसने पूजा, हे भोले शंकर पधारो, Shiv Ji Ke Bhajan mp3 download, Shiv Bhakti Geet,Bhole Shankar, भोलेनाथ, Bhole Ke Bhajan, Bhole Baba song MP3 Download, Bhole Shankar ke gane, Bhole ke gane, Bhole Ke gane Video, Bhola Shankar Chiranjeevi, भोले बाबा के ढोलक वाले भजन लिरिक्स, शिव जी के भजन हिंदी में लिखे हुए, भोले शंकर के प्राचीन भजन लिखित, भोले शिव जी के भजन, लिखे हुए भजन दिखाओ, शंकर जी के भजन कीर्तन, शिव भजन हिंदी PDF, फिल्मी शिव भजन लिरिक्स, शिव जी के भजन हिंदी में, शंकर जी के भजन लिखे हुए, New Shiv Bhajan, Hindi Shiv Song, Shiv Ji Ke Bhajan mp3 download, शिव शंकर को जिसने पूजा, भोले के नए भजन, भोले बाबा के सुपरहिट भजन, भोले के भजन सावन के, भोले बाबा के ढोलक वाले भजन लिरिक्स, भोले के भजन MP3, भोले के भजन डीजे में, भोले बाबा के सुपरहिट भजन Lyrics, भोले जी के भजन लिखित में, शिव जी का भजन, Shankar Ji Ke gana, हे भोले शंकर पधारो,

Leave a Comment