ओ शंकर भोलेoh shankar bhole

ओ शंकर भोलेoh shankar bhole

धुन- बाबुल प्यारे

ओ शंकर भोले… जपती तुमको मैं हरदम,
दें दो सुन्दर कोई जतन, जिससे फिर मिल जायें हम.. हो..
ओ शंकर भोले……

त्रेता युग में भूल हुई थी, जाँचा था रामजी को, ओ…
रूप सीता का लिया, त्यागे मुझको ही शिवा,
ऐसे बीता मेरा वो जनम…हो..
ओ शंकर भोले…..

दक्ष पिता जब बने घमंडी, भूले सती और शिव को,
जब मैं वेदी को चली, सबमें आयी खलबली,
जला अग्नी में मेरा बदन…हो..
ओ शंकर भोले…..

पार्वती के रूप में जन्मी, आऊँगी तेरे ही आँगन… ओ..
तेरी पूजा मैं करूँ, काम दूजा न करूँ,
तुझपे वारूंगी अपना ये तन… हो..
ओ शंकर भोले…..

शिवरात्रि के शुभ अवसर पर, आये शंभु बराती, ओ…
ताने लोगों से मिले, वर जोगी से मिले,
सारे संसार के भगवन हो..
ओ शंकर भोले…..
                     
स्वर – शिवा त्रिपाठी एवम जान्हवी विश्वकर्मा

श्रेणी
download bhajan lyrics (170 downloads)

Leave a Comment